ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है

ITI Full Form In Hindi क्या है

दोस्तों कैसे हो आप हम आपको बताएंगे कि ITI क्या है.? | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है. हम आपको ITI के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देंगे अगर आप ITI के बारे में या ITI Full Form के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे हम आपको ITI के बारे में Step By Step पूरी जानकारी देंगे.

जिंदगी में कुछ मिले या ना मिले लेकिन अगर एक अच्छी जॉब मिल जाए तो जिंदगी सेट हो जाती है पर सवाल तो यह आता है कि आखिर क्या करें.लेकिन पढ़ाई तो सभी लोग करते हैं.बहुत सारे student है जो 10th कक्षा करने के बाद या 12वीं कक्षा करने के बाद confuse हो जाते हैं.उनको यह नहीं समझ में आता है कि क्या करें या 10th और 12वीं कक्षा के बाद क्या करना चाहिए.

इस तरह की situation में आप अपने पढ़े-लिखे दोस्तों या अपनी फैमिली से पूछते हैं.कि उन्हें क्या करना चाहिए ताकि आगे जाकर हमें एक अच्छी जॉब मिल सके तो आपके दोस्त बहुत सारे कोर्स के बारे में बताते है. जिनमें से एक फोर्स काफी प्रसिद्ध है.और वो है ITI कोर्स.

आज हम आपको इस ITI के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देंगे. हम आपको बतायेंगे कि ITI क्या है ITI करने के क्या-क्या फायदे हैं ITI को कब करना चाहिए ITI करने के बाद हमें क्या करना चाहिए इन सब की जानकारी हम आपको इस पोस्ट में हिंदी देंगे.तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे. 

ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है

ITI एक इंडस्ट्रियल कोर्स है.और ITI Full Form “Industrial Training Institute” होता है जिसको student 8th कक्षा से लेकर 12th कक्षा के student कर सकते है.यह कोर्स 8 वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट के लिए बनाया गया है.इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें students को industry लेवल के काम के लिए तैयार किया जाता है.ताकि वह आसानी से एक अच्छी जॉब पा सके.

इस कोर्स को आठवीं कक्षा के स्टूडेंट से लेकर बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट कर सकते हैं.जहां पर आप को बहुत सारे कोर्स इसके बारे में ट्रेड करा जाता है. जैसे कि Electrical, Mechanical, Fashion design, Computer Hardware, Refrigeration and Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter आदि जैसे courses के बारे में traning दी जाती है ताकि आप एक अच्छी job पा सके.

ITI कोर्स करने के फायदे – iti ke fayde in hindi

अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स को करने के बाद आपको काफी सारे फायदे मिलेंगे. चलो अब हम जानते हैं कि आईटीआई कोर्स करके आपको कोनसे फायदे मिलेंगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए. Iiti ke fayde in hindi क्या है

  1. इस कोर्स को करने का सबसे सबसे बड़ा फायदा ये  है कि इस कोर्स में आपको theory की बजाय prectical ज्यादा कराया जाता है ताकि बच्चों को अच्छे से समझ में आ सके.
  2. आईटीआई कोर्स को 8th कक्षा से लेकर 12वी कक्षा के students कर सकते हैं और एक अच्छी job पा सकते है.
  3. ITI कोर्स करने के लिए हिंदी या इंग्लिश ज्ञान होना जरूरी नहीं है
  4. ITI करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है आप ITI को Free में कर सकते हैं.
  5. आईटीआई कोर्स को करने के बाद आप सीधे 2nd years के Diploma कोर्स में Admission ले पायेगे.
  6. ITI में आपको 6 महीने ,1 साल और 2 साल तक के कोर्स देखने को मिलेंगे.

ITI Collage में Admission कैसे ले.?

अब बात आती है कि ITI के कोर्स को कैसे किया जाए. तो इसका जबाब है ये कि ITI Collage में Admission लेने का Process बहुत आसान है. ITI मे Admission लेने के लिए जुलाई को इसके Form निकलते है आप इसको Online भी भर सकते है या आप सीधे किसी ITI Collage में जाकर भर सकते है. जिसकी कीमत लगभग 250 रूपये है. ITI का Admission % के हिसाब से किया जाता है और उसको उस हिसाब से Trade (कोर्स) दिया जाता है. अगर आपके परसेंट 70 से उपर है तो आप अपने मनपसंद कोर्स में admission ले सकते है.

ITI के Admission के लिए Online Apply कैसे करे.?

  • सबसे पहले आपको इनकी Official वेबसाइट पर जाना है जिस भी city में आप रहते है.
  • अब आपको registe करने के लिए आपको New Candidate Register पर click करना है.
  • अब आपको उस form में जो भी जानकारी भरने के लिए कहा जाए उस जानकारी को form में भरे.
  • अब आपको कुछ जरूरी document Upload करने है जैसे 10, 10+2 का certificate आदि
  • form को भरने के बाद आपको submit के बटन पर click करना है और उसके बाद आपको उस page का print ले लेना है ताकि बाद में आपके काम आए.
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट को रोज चेक करते रहे कोई updates आया है या नही.

ITI में Online या Offline Admission Apply के लिए जरूरी चीजे.

  1. 8वी/10वी/12वी कक्षा की मार्कशीट
  2. कम्युनिटी certificate sc/obc के लिए
  3. आधार कार्ड( Adhar Card )
  4. Bank Account Details
  5. Debit Card या क्रेडिट card online pay करने के लिए

ITI के कुछ Best Courses – iti best trade in hindi

दोस्तों आपको ITI में बहुत सारे कोर्स देखने को मिलेंगे जिसमें आपको दो तरह के Trade मिलेगी एक है इंजीनियरिंग और दूसरा होता है Non-इंजीनियरिंग आप अपने मन पसंद के हिसाब से कोई भी कोर्स को choose कर सकते है. हमने निचे कुछ best कोर्स के बारे में बताया है जो ITI में कराए जाते है.

  • Fitters
  • Welder
  • Plumber
  • lectrician
  • Fitter
  • Carpenter
  • Plumber
  • Pattern Maker
  • Electrical 
  • Electronic Mechanic
  • Mechanic Motor Vehicle (MMV)
  • Stenography (English, Hindi)
  • Computer Operating & Programming Assistant
  • Mason Building Constructor
  • Advanced Welding
  • Wireman
  • Sheet Metal Worker.
  • Tool and Die Maker
  • Moulder
  • Welder Gas and Electric
  • Turner
  • Advanced Tool and Die Making
  • Painter General
  • Machinist 
  • Draughtsman Mechanical
  • Mechanic Machine Tools Maintenance
  • Mechanic Computer Hardware
  • Mechanic Watch and Clock
  • Mechanic Motor Vehicle

ITI FAQ 

Q.1 आप ITI कब कर सकते है.? 

Ans: आप ITI के कोर्स को 14 साल से लेकर 40 तक कभी भी कर सकते है.

Q.2 ITI के Form कब निकलते है.?

Ans: ITI के Form 10वी कक्षा के result के बाद july के महीने में निकलते है.

Q.3 ITI में कितने साल का कोर्स होता है.?

Ans: ITI में आपको तरह तरह के कोर्स मिलेगे कुछ 6 महीने के होते है और कुछ 1 साल के होते है तथा कुछ 2 साल के होते है.

Q.4 ITI Collage में Admission लेने में कितने पैसे लगते है.?

Ans: अगर आप किसी सरकारी ITI से कोर्स करते है तो आपको बहुत कम पैसे देने पड़ेगे लेकिन अगर आप किसी Private ITI Collage से कोई कोर्स करते है तो आपको 20 हजार रुपे से लेकर 30 हजार रुपे तक देने पड़ सकते है.

Q.5 ITI में Admission लेने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए.?I

Ans: ITI में 8वी कक्षा से लेकर 12वी कक्षा के student ITI में Admission ले सकते है.

ITI Full Information In Hindi By Video

Conclsuion

हमने आपको ITI कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दे दी है.हमने आपको बताया है कि iti kya hai  ITI  Full Form क्या है. ITI करने के क्या-क्या फायदे हैं ITI को कब करना चाहिए. अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी share करे और अगर आपको इस पोस्ट से related कोई प्रशन पूछना है तो आप हमे निचे comment करके पूछ सकते है .

You cannot copy content of this page